पथरिया के एक महिला पटवारी के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के बाद भी कार्यवाही में हो रही लेटलतीफी
मुंगेली/पथरिया-इन दिनों भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर धड़ाधड़ हो रही कार्यवाही,सीएम भुपेश बघेल के दौरे से अधिकारी भी सहमें हुए हैं। नतिजतन अधिकारी पुराने मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निराकरण करने में लगे हैं। चाहे योजनाओं को लेकर हितग्राहियों के आवेदन से संबंधित हो या अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत,सभी मामलों में त्वरित कार्यवाही हो रही हैं। परंतु मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत हल्का नंबर 40 में पदस्थ पटवारी श्रीमती पारूल ध्रुव के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए फरवरी 2022 में एसडीएम उच्चाधिकारियों से शिकायत हुई थी। मामले की जांच के लिए जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम ने अपना रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को सौंप दिया है,जिनके अनुसार फसल में भिन्नता पाय जाने की बात कही है। जिस पर उक्त पटवारी को पथरिया तहसीलदार द्वारा दिनांक 06/05/2022 को तीन दिन में स्पष्टीकरण पेश करने नोटिस जारी किया गया था। जिस पर जवाब पेस करने की बात कही जा रही है। परंतु माहभर बीतने के बाद भी आज दिनांक 09/06/2022 तक उक्त मामला लंबित है। इस संबंध में एसडीएम पथरिया श्रीमती प्रिया गोयल ने उक्त मामले पर कार्यवाही जारी होने की बात कही है।
गौरतलब हो कि पिछले दिनों पथरिया के ग्राम बगबुड़वा में मुंगेली कलेक्टर द्वारा जनचौपाल लगाया गया था,इस दौरान भी उक्त पटवारी के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने संबंधी शिकायत मिले हैं। इसके बाद भी उक्त महिला पटवारी के खिलाफ कार्यवाही में जो लेटलतीफी हो रही है,ओ समझ से परेय है। जबकि जिले में नये कलेक्टर के कार्यभार संभालते ही लंबित मामलों पर धड़ाधड़ कार्यवाही हो रही है।
शिवम पाण्डेय,तहसीलदार पथरिया-उक्त मामले में जांच रिपोर्ट मैंने एसडीएम को सौंप दिया है। मामले पर कार्यवाही एसडीएम मैडम कर रही है।
श्रीमती प्रिया गोयल,एसडीएम पथरिया-उक्त मामले में संबंधित पटवारी को नोटिस जारी किया गया था,स्पष्टीकरण का जवाब आ गया है,कार्यवाही जारी है।
0 टिप्पणियाँ