Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

एसडीएम से शिकायत के बाद शासकीय राशन दुकान संचालन से समुह को किया निलंबित,पंचायत सचिव को थमाया नोटिस

 एसडीएम से शिकायत के बाद शासकीय राशन दुकान संचालन से समुह को किया निलंबित,पंचायत सचिव को थमाया नोटिस

पथरिया/मुंगेली:-प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मुंगेली जिले के पथरिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत डांड़गांव में शासकीय राशन दुकान का संचालन विगत 20 सालों से प्रतिमा महिला समुह द्वारा संचालित की जा रही है। जिनके द्वारा लम्बे समय से मृतक व स्थायी रूप से पलायन परिवारों का राशन उठाव किये जाने की शिकायत ग्राम सरपंच द्वारा पथरिया एसडीएम से की गई है।

 शिकायत के बाद अनुविभागीय अधिकारी पथरिया श्रीमती प्रिया गोयल के द्वारा टीम गठित कर जांच कराने व अनियमितता पाये जाने पर महिला स्व सहायता समुह के राशन दुकान संचालन को निरस्त करने की बात कही। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को केवल नोटिस जारी करने की बात कही है। जबकि ग्राम पंचायत में किसी ग्रामीण की मृत्यु व जन्म की जानकारी  ग्राम सचिव द्वारा दर्ज की जाती है। और गांव किसी की मृत्यु हो तो संबंधित की सूचना सचिव द्वारा अधिकारी को दी जाती है। जिसके बाद मृतक का नाम शासन की योजना के लाभ से पृथक किया जाता है। जबकि सचिव द्वारा ऐसा नहीं किया और लगातार मृतकों के नाम से राशन आबंटन होते रहे। 

वहीं महिला समुह के सदस्यों का कहना है,कि हितग्राही यदि राशनकार्ड लेकर आ रहा है और उनका नाम आनलाईन में दिखा रहा है तो उन्हें राशन उपलब्ध कराना हमारा फर्ज बनता है और हमने अपना काम किया। जिसको लेकर शिकायत की गई थी पर इसी आधार पर समुह को राशन संचालन से हटा दिया गया है। जबकि जो लापरवाही किये हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। फिलहाल आधेअधुरे जांच कर महिला समुह को राशन दुकान संचालन से पृथक कर दिया गया है। अब आगे देखने वाली बात होगी कि असल दोषियों पर अधिकारी कब तक कार्यवाही करते हैं।

फाईल फोटो
श्रीमती प्रिया गोयल,एसडीएम पथरिया- राशन आबंटन में अनियमितता की शिकायत मिली थी,फिलहाल समुह को हटा दिया गया है। वहीं संबंधित पंचायत सचिव को नोटिस जारी किया गया है।

महिला समुह सदस्य-हमारा काम राशनकार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराना है। मृतक व पलायन को लेकर राशनकार्ड में काटछांट कराने की जिम्मेदारी सरपंच/सचिव की है। यदि मृतकों के नाम राशनकार्ड में अभी भी दर्ज हैं तो सरपंच सचिव की लापरवाही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ