आधेअधुरे कार्य,जानकारी देने से बच रहे सरपंच...शासन प्रशासन पर लगा रहे सवालिया निशान
पथरिया/मुंगेली- भ्रष्टाचार के मामले में इन दिनों पथरिया जनपद सुर्खियां बटोर रहा है। क्षेत्र में लगातार अनियमितता की शिकायतें मिल रही है। जिनमें अधिकतर शिकायतें पंचायत के विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितता को लेकर आ रही है।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत डांड़गांव के गौठान निर्माण में अनियमितता के मामले उजागर होने के बाद जांच टीम गठित की गई है। पर जांच अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है। अधिकारियों के ऐसे ही सुस्त रवैये के चलते भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं,जिसके चलते शिकायत के बाद भी उनके चेहरे पर सिकन तक आती और वे मनमानी से बाज नहीं आते। फिलहाल उक्त मामले में पथरिया एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल ने तत्काल जांच टीम गठित करने के निर्देश दे दी है। टीम गठन भी हो चुका है,पर जांच टीम मामले में रूचि नहीं ले रहे व लेटलतीफी कर उक्त मामले में लिपापोती करने का अवसर प्रदान कर रही है। फिलहाल जांच टीम द्वारा मामले पर जांचकर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौंपने का इंतजार है। जांच रिपोर्ट के बाद ही संबंधित उच्चअधिकारी इस मामले में आगे कार्यवाही कर पायेंगे।
खैर ओ अधिकारी स्तर की बात है,पर क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सरपंच सचिव गंभीर नहीं लग रहें तभी तो पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी देने से बच रहें हैं। हाल ही में ग्राम पंचायत कोकड़ी में सीसी रोड़,मुरमीकरण,रैनिंग वाटर सहित विभिन्न विकास कार्य कराये गये हैं। जिनमें से कुछ कार्य अधुरे हैं व कुछ में जरूरत से अधिक राशि आहरण करने संबंधी जानकारी सूत्रों से मिली है। वहीं संबंधित सरपंच से पंचायत में कराये गए कार्यों की जानकारी मांगी गई,जिससे वे कैमरे के सामने जानकारी देने से इंकार करते हुए शासन प्रशासन पर ही सवाल करने लगे। और कहा जितनी राशि शासन दे रही है उतना काम कराया गया है।
वहीं अधुरे सीसी रोड पर कहा राशि नहीं मिली इसलिए अधुरा छोड़ दिया है। फिलहाल यह जांच का विषय है,कि उक्त कार्य के लिए राशि मिली या नहीं। पंचायत में और भी कार्यो के लिए राशि निकाली गई है। पर जानकारी देने से आनाकानी करने की वजह से पंचायत में किए कार्यों पर अनियमितता की आशंका बनी हुई है। फिलहाल इस सबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर इसकी पड़ताल की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ