Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

वशिउल्लाह खान - सुखी धरती कर रही हैं पुकार,आओ वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार

जिला पंचायत सभापति एवं कैम्पा सदस्य वशिउल्लाह खान : सुखी धरती कर रही हैं पुकार,आओ वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार ।

 नीम पेड़ के छांव में पर्यावरण की पाठशाला

(5 जून 2022 विश्व पर्यावरण दिवस के अवशर में कार्यक्रम )

विकाशखण्ड पथरिया के ग्राम बगबुढ़वा में वन मंडलाधिकारी मुंगेली आईएफएस गणेश यू आर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर चित्रकला एवं भाषण प्रस्तुतीकरण के कार्यक्रम का आयोजन वनमंडल मुंगेली एवं एनबीए( नेचर बायोडायवर्सिटी एसोसिएशन बिलासपुर ) तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के संयुक्त तत्वाधान में किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 85 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम दो नीम पेड़ के छांव में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ सभी उपस्थित जनप्रतिनिधि/अधिकारी/कर्मचारीयो ने भी जमीन पर बैठकर बच्चों से एवं ग्राम वासियों से बातचीत किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सभापति एवं कैम्पा सदस्य वशिउल्लाह खान ने कहा कि सुखी धरती कर रही हैं पुकार, आओ वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार । यदि पेड़ पौधे की सरंक्षण नही किया गया तो वो दिन दूर नही जैसे पानी के बोतल लेकर आज चलना पड़ता है ठीक वैसे ही आक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ सकता हैं।

चित्रकला एवं भाषण का विषय चितल का पर्यावरण में योगदान रखा गया था बच्चों ने विषय वस्तु को काफी अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया एवं चित्र भी बहुत अच्छे बनाएं वर्तमान में ग्राम बगबुढ़वा,बैरहा (पूछेली),टोहनीचूंहा, ककेड़ी,मझरेट्टा के गांव में खेतों में एवं बंजर भूमि में चीतल रहते हैं इन चितलो का संरक्षण ग्रामवासी भली-भांति कर रहे हैं फिर भी नई पीढ़ी के जागरूकता के लिए इस गांव का चयन किया गया उन्हें चीतल के परिवारिक परिदृश्य व हम चितलो के साथ कैसा व्यवहार करें आदि बातों की जानकारी दिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति जिला पंचायत मुंगेली श्री वसी उल्लाह खान एवं उप वनमंडलाधिकारी श्री एम आर साहू जी, प्रेसीडेंट एनबीए श्री मंसूर खान,सरपंच बगबुडवा सैयद एजाज खान आदि सरपंच एवं रेंज आफिसर लास्कर जी के साथ साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ