जरहागांव द्वारा 02 माह पूर्व हुए चोरी का खुलासा कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया ।
जरहागांव/मुंगेली-दिनांक 02.06.2022 को ग्राम धरमपुरा निवासी गजाधर शर्मा पिता स्व 0 कपिल प्रसाद शर्मा के द्वारा थाना उपस्थित आकर बताया गया कि दिनांक 07.04.2022 को दरम्यानी रात वह भागवत कथा पढ़ने ग्राम चमारी गया हुआ था । उसी दौरान उनका लड़का ब्रजेश शर्मा फोन करके बताया की पूजा कमरा का ताला टूटा हुआ है तथा आलमारी का दरवाजा एवं लॉकर खुला हुआ है और उसमें रखे हुए रूपये नहीं है तब वह अपने घर वापस आया तो देखे की कोई अज्ञात चोर आलमारी में रखे हुए 2,50,000 / रूपये नगद तथा चांदी के सिक्के एवं मूर्ति को चोरी करके ले गया था । गजाधर शर्मा कि सूचना पर तत्काल धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली श्री चन्द्रमोहन सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती साधना सिंह से दिशा निर्देश प्राप्त कर अज्ञात चोर के पता तलास हेतु थाना जरहागांव प्रभारी भुपेन्द्र चंन्द्रा के नेतृत्व में सउनि,उमेश उपाध्याय,प्र.आर.39 महेश राज,आर 0 363 युगल किशोर कि टीम गठीत की गयी जिसके पश्चात ग्राम धरमपुरा पहुंचकर अज्ञात आरोपियों का पता तलास किया गया तथा संदेही अपचारी बालक के बारे में पता चलने पर उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की ग्राम धरमपुरा के ही रूपेश कुमार साहू पिता नेतराम साहू , राकेश कश्यप उर्फ राजू पिता गणेश कश्यप तथा दुर्गेश साहू उर्फ लाला के साथ मिलकर घटना दिनांक को प्रार्थी गजाधर शर्मा के यहां दीवाल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिये थे । घटना के पश्चात दो आरोपी गांव से भाग गये थे । जिसके पश्चात ग्राम धरमपुरा से दुर्गेश साहू उर्फ लाला तथा ग्राम मसना मसनी से रूपेश कुमार साहू को उसके ससुराल से तथा बिलासपुर उस्लापुर से राकेश कश्यप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वारदात करना कबूल किया गया और बताया गया की चोरी किये हुए रूपयों को चारो आपस में बराबर - बराबर बांट लिए थे तथा चांदी के सिक्के व मूर्तियां चोरी कर भागते समय हड़बड़ी में कही गिर गये थे । चोरी के रूपयों से तीनो आरोपी एवं अपचारी बालक के द्वारा मोबाईल फोन खरीदा गया था तथा शेष रकम को खाने पिने एवं पार्टी करने में उड़ा देना बताया गया । चारो माबाईल को आरोपी एवं अपचारी बालक से बरामद कर जप्त किया गया है । तीनों आरोपी एवं अपचारी बालक को न्यायालय पेश कर रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना जरहागांव प्रभारी भुपेंन्द्र चंन्द्रा,सउनि,उमेश उपाध्याय,प्र.आर.39 महेश राज ,आर.363 युगल किशोर,आर 0 194 प्रशांत कुरै की अहम भूमिका रही
0 टिप्पणियाँ