अवैध शराब कोचियों पर जरहागांव पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही,तीन बिचौलिए जेल दाखिल
जरहागांव - जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह के द्वारा अवैध शराब एवं जुआ सटटा के खिलाफ लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है। जिनके निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती साधना सिंह के मार्गदर्शन में थाना जरहागांव पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब कोचियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 15.05.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बिरगहनी निवासी महेन्द्र परिहार पिता मालिकराम परिहार अपने टयुबवेल वाले खेत में अवैध रूप से देशी महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री हेतु रखा है। सूचना तस्दीक करने हेतु मुखबीर के बताये गये स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया, जंहा महेन्द्र परिहार के कब्जे से एक नीले रंग के प्लास्टिक के जरिकेन में करीबन 15 लीटर देशी महुआ शराब अवैध रूप से रखा हुआ पाये गये। जिसे जप्त कर महेन्द्र परिहार पिता मालिकराम परिहार ग्राम बिरगहनी के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) 59 ( क ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। वहीं दुसरी कार्यवाही सुरेन्द्र कुमार जायसवाल पिता स्व. रामगोपाल जायसवाल उम्र 40 वर्ष ग्राम पदमपुर थाना जरहागांव को अवैध रूप से परिवहन करते हुये 30 पाव देशी प्लेन शराब के साथ पकड़कर उसके कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब तथा मोटरसाइकिल क्र. CG 22 H1388 को जप्त कर आरोपी सुरेन्द्र कुमार जायसवाल के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) 59 ( क ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
तथा राजाराम साहू ग्राम भठली कला को ग्राम भठली कला में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिकी करते पाये जाने पर उसके कब्जे से 2.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा 34 ( 1 ) क. आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी जरहागांव भूपेन्द्र सिंह चन्द्रा के नेतृत्व में प्र.आर.204 सुरेन्द्र कुरै 360 राजकुमार पाली,33 अजय क्षत्री का सक्रिय योगदान रहा है।
0 टिप्पणियाँ