Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

सड़क निर्माण के दौरान खुदाई से मुख्य पेयजल पाईप लाईन फटने से पानी की समस्या से जुझ रहे ग्रामीण

 सड़क निर्माण के दौरान  खुदाई से मुख्य पेयजल पाईप लाईन फटने से पानी की समस्या से जुझ रहे ग्रामीण 

मुंगेली// गौरतलब हो कि मुंगेली जिले में जरहागांव से लोरमी तक बन रहे सड़क निर्माण व चौडीकरण के दौरान खुदाई की गई है। जिससे मुख्य सड़क के किनारे बीछी मुख्य पाईप फट गया है। जिसके चलते पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। हालांकि ग्राम सरपंच धीरसिंह बंजारे ने कहा है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ग्राम के हर वार्ड में हैण्डपम्प की व्यवस्था है। वहीं वार्ड क्रमांक  12-13 के ग्रामीणों ने टेपनल से पानी सप्लाई नहीं होने से नाराजगी जाहिर की है साथ ही वार्ड में स्थापित हैण्डपम्प को अपर्याप्त बताया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड में दो जगह कुंआ था,जिससे वार्डवासी निस्तारी करते थे। परंतु अतिक्रमण में पटाई कर दिया गया है।  जरहागांव के वार्ड नंबर 12,13 में पानी की सप्लाई पंचायत के द्वारा टंकी से किया जा रहा था। किंतु अतिक्रमण में पाइप लाइन फटने के कारण पानी सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुका है। वार्ड नंबर 13 में पानी आपूर्ति के लिए हेण्ड पम्प,अन्य साधन पर्याप्त नहीं होने के कारण आमजन समस्याओं से आज भी जूझ रहे हैं। गौरतलब हो कि बरसों पुराने कुआं को पटाई कर भवन निर्माण किया जा रहा था। जिसे वार्डवासियों के शिकायत करने पर भवन निर्माण पर रोक लगाया गया है। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा संबंधित अधिकारी सहित कलेक्टर से की गई है। इसके बावजूद भी समस्याओं का निराकरण प्रशासन द्वारा नहीं किया जा रहा है। भले ही शासन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से तत्काल निराकरण करने के बड़े दावे कर रहे हो,परंतु आज भी समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है। जिसका ताजा उदाहरण जरहागांव के समस्याओं को दिया जा सकता है।

धीरसिंह बंजारे(सरपंच)- सड़क निर्माण के दौरान मुख्य पाईपलाईन फट गया है,जिससे पानी सप्लाई बाधित है। सड़क निर्माण के बाद नये पाईपलाईन बिछाई जायेगी। फिलहाल पेयजल के लिए सभी वार्डों में हैण्डपम्प की व्यवस्था की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ