मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ का प्रथम लोकतांत्रिक निर्वाचन संपन्न,ओमप्रकाश मानिकपुरी प्रदेशाध्यक्ष,तुलसीदास मानिकपुरी उपाध्यक्ष
बलौदाबाज़ार / कसडोल
पहली बार हो रहे इस तरह के प्रजातांत्रिक निर्वाचन को लेकर लोगो मे शुरू से ही उत्साह देखने को मिला । लगभग 23 जिलो के 750 लोगो ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । जबकि 1000 लोगो को मताधिकार का मौका मिला था । इस तरह करीब 75% मतदान के साथ निर्वाचन संपन्न हुआ।
तुलसीदास मानिकपुरी(प्रदेश सचिव) |
पहली बार पूरे प्रदेश से जिला पदाधिकारियो ,ब्लाक पदाधिकारियो, युवाओ महिलाओ एवं समाज के कई गणमान्य व्यक्तियो को प्रजातांत्रिक तरीके से अपने सामाजिक मुखिया को चुनने का मौका मिला । जिसमे सुकमा से लेकर सुरजपुर,गरियाबंद,कबीरधाम तक इस निर्वाचन की गूंज सुनाई दी यह मौका इतिहास मे दर्ज किये जाने योग्य है जब किसी सामाजिक निर्वाचन मे पूरे प्रदेश के सामाजिक जन प्रतिनिधियो को शामिल कर लोकतंत्र का प्रयास किया गया । लगभग दो साल तक चले इस प्रयास के बाद आखिरकार मानिकपुरी पनिका समाज का निर्वाचन संपन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सत्यप्रकाश मानिकपुरी के सफल मार्गदर्शन मे संपन्न हुए इस सामाजिक निर्वाचन मे मानिकपुरी पनिका समाज के सभी जिलाध्यक्षो का समर्थन हासिल करने का प्रयास किया गया । निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए केन्द्रीय कमेटी के पांच सदस्य 23 पीठासीन अधिकारी और 65 निर्वाचन अधिकारियो की नियुक्ति की गई।
लोकनाथ केवड़ा(कोषाध्यक्ष) |
समाज छत्तीसगढ के इतिहास मे नाम दर्ज कराते हुए प्रदेश के प्रथम लोकतांत्रिक निर्वाचन मे प्रदेश अध्यक्ष के लिए चार लोगो ने भाग्य आजमाया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार श्री ओमप्रकाश मानिकपुरी रायपुर को 409 श्री प्रीतम दास माणिक बिलासपुर को 148 श्री श्रवण दास मानिकपुरी को 111 एवं श्री खोमन दास मानिकपुरी को 76 लोगो ने समर्थन दिया इस तरह श्री ओमप्रकाश मानिकपुरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्री प्रीतम दास मानिकपुरी से 261 वोटो से आगे रहते हुए जीत हासिल की इस प्रकार मानिकपुरी पनिका समाज के ओमप्रकाश मानिकपुरी नये प्रदेश अध्यक्ष चुने गए प्रदेश महासचिव के रूप मे प्रकाश दास मानिकपुरी रायपुर चुने गए प्रदेश सचिव के लिए तुलसीदास मानिकपुरी बिलासपुर चुने गए प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर गोकुल दास मानिकपुरी कोण्डागाॅव और प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप मे लोकनाथ केवङा बलौदा बाजार से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं*। प्रदेश मे लोकतांत्रिक विधि से चुने गए सभी निर्वाचित प्रत्याशियो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाए देते हुए मानिकपुरी पनिका समाज आप सबसे उम्मीद करती है कि आपके नेतृत्व मे मानिकपुरी पनिका समाज विकास के नये ऊंचाईयो को छुए ।
गोकुल दास (उपाध्यक्ष) |
मोती दास मानिकपुरी ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल,सुदीप दास मानिकपुरी ब्लॉक उपाध्यक्ष कसडोल,अमीर दास मानिकपुरी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल,छम्मन दास मानिकपुरी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल, गोटी दास मानिकपुरी अध्यक्ष टुण्ड्रा परिक्षेत्र,संजय दास मानिकपुरी उपाध्यक्ष टुण्ड्रा परिक्षेत्र,छोटे लाल मानिकपुरी सचिव टुण्ड्रा परिक्षेत्र,साहेब दास मानिकपुरी सहसचिव टुण्ड्रा परिक्षेत्र,दिनेश मानिकपुरी जिला रिपोर्टर एवं कोषाध्यक्ष टुण्ड्रा परिक्षेत्र,मोहन दास मानिकपुरी उपकोषाध्यक्ष टुण्ड्रा परिक्षेत्र एवं समस्त मानिकपुरी ब्लॉक,परिक्षेत्र की ओर से बहुत बहुत बधाई हो।
0 टिप्पणियाँ